केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को सहारा प्रदान करने के लिए नई योजना मिशन वात्सल्य का आगाज किया गया है, जिसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके तहत अब मिशन वात्सलय में अनाथ बच्चों को प्रतिमाह चार हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही कोविड में माता-पिता खोने वाले बच्चों को दस लाख की एफडी और 20 हजार स्कॉलरशिप के लिए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इसके अलावा नई योजना में छह हजार हर महीने रहन-सहन के लिए भी बच्चों को दिए जाएंगे। मिशन वात्सल्य योजना की नोटिफिकेशन केंद्र सरकार की ओर से जारी कर दी गई है, अब जल्द ही राज्य लागू कर दी जाएगी। अब तक रिश्तेदारों के साथ रहने वाले अनाथ बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते थे, लेकिन अब हर माह मिशन वात्सल्य के तहत चार हजार रुपए दिए जाएंगे।
प्रदेश में में मौजूदा समय में 1500 के करीब अनाथ बच्चे हैं, जो कि अपने रिश्तेदारों के साथ रहते हैं, जिन्हें यह सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं, कुछेक अनाथ बच्चों की होस्टल में रखने की भी उचित व्यवस्था की गई है, जिसमें पढ़ाई सहित उनके रहन-सहन का बंदोबस्त सरकार की ओर से किया जा रहा है। इसके अलावा क केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सहयोग से काम कर रही है। इसमें दस लाख की एफडी एक समय में ही बच्चों के नाम की जा रही है। वहीं बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का शोषण, साइबर क्राइम या उत्पीडऩ होने पर 1098 पर कॉल करके उसकी मदद करने के लिए टीमें मौजूद रहेंगी। वहीं इसमें बच्चों को साइबर क्राइम पर जागरूक किया जाएगा।