भारत ने इस साल एक नहीं दो-दो ऑस्कर्स जीते हैं. फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी देश को गर्व के क्षण दिए हैं. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया था, जबकि इसका निर्माण गुनीत मोंगा ने किया था. ऐसे में जानना सामयिक रहेगा कि गुनीत मोंगा, और कार्तिकी गोंजाल्विस कौन हैं, जिन्होंने ऑस्कर 2023 को भारत के लिए स्पेशल बना दिया.
कौन हैं Guneet Monga जिन्होंने दूसरी बार जीता ऑस्कर
बता दें, Guneet Monga ने भारत के लिए दूसरी बार ऑस्कर जीता है. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ से पहले उन्हें डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड: एंड ऑफ स्बजेक्ट’ के लिए ऑस्कर मिल चुका है. गुनीत मोंगा भारत की जानी मानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. वो ‘वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘शाहिद’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘दसवेदानियां’, ‘मिक्की वायरस’, ‘मानसून शूटआउट’ और ‘हरामखोर’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने ऑस्कर में कमाल दिखाया है
इसी क्रम में उनकी ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने अब ऑस्कर में कमाल कर दिखाया है. जैसे ही ऑस्कर के लिए The Elephant Whisperers का नाम अनाउंस हुआ, गुनीत मोंगा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ऑस्कर लेने के बाद सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट में खुशी जाहिर की और सबका शुक्रिया अदा किया.
The Elephant Whisperers की डायरेक्टर कार्तिकी
द एलिफेंट व्हिस्परर्स की सफलता का श्रेय कार्तिकी गोंजाल्विस को भी जाता है. सोशल डॉक्यूमेंट्री फ़ोटो जर्नलिस्ट और फ़िल्ममेकर कार्तिकी ने ही The Elephant Whisperers का निर्देशन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिकी ने फिल्म की कहानी को लेकर सालों तक काम किया था.
Earth Spectrum नामक संगठन की संस्थापक भी हैं
वो संस्कृतियों, समुदायों, जानवरों और पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करती रहती हैं. इसके अलावा उन्हें फ़ोटो, कहानियों और वीडियो की तलाश में देशभर में घूमने के लिए भी जाना जाता है. कार्तिकी तमिलनाडु की रहने वाली हैं और Earth Spectrum नामक संगठन की संस्थापक भी हैं.
PM ने भी गुनीत मोंगा को बधाई दी और अपने एक ट्वीट में लिखा ‘इस सम्मान के लिए द एलिफेंट व्हिस्पर की पूरी टीम को बधाई. फिल्म ने समावेशी विकास और पर्यावरण के साथ सद्भाव के साथ रहने पर प्रकाश डाला है.’
देश की कई नामचीन हस्तियों ने भी गुनीत मोंगा को बधाई दी
Congratulations to the teams of RRR for Naatu Naatu and The Elephant Whisperers on their well-deserved Oscar wins! Your have not only brought home laurels but also shown the world our craft. You have made all of us so proud!
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) March 13, 2023
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की कहानी क्या है?
यह तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री है, जो 8 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. यह डॉक्यूमेंट्री में दक्षिण भारत के एक अनाथ हाथी और उसको बचाने वाले कपल की सच्ची कहानी है. इस शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की कहानी की बात करें तो, इसे बोम्मन और बेल्ली के किरदार पर फिल्माया गया है. फिल्म में वे रघु नाम के एक एलिफेंट बेबी की परवरिश करते हैं. उनके साथ रहते हैं. फिल्म में जिस तरह से एनिमल्स के लिए प्यार और संवेदनशीलता को दिखाया गया है, वो फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही. फैन्स ने इसे प्रकृति का कमाल तक कह रहे हैं.