ऑस्कर 2023 यानी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। साउथ की इस फिल्म ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है। विदेश में भारत का तिरंगा एक बार फिर शान से लहराया है।
इस कैटिगरी में जीत हासिल करने के बाद फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी ने फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर्स और कलाकारों को लेकर सॉन्ग गाते हुए अपनी इस जीत का जश्न मनाया।
‘नाटू नाटू’ जहां ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी
बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ जहां ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी वहीं डॉक्युमेंट्री फिल्में All That Breathes ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी के अलावा The Elephant Whisperers ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ भी नॉमिनेटेड थीं। ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली है और इसी के साथ इस फिल्म ने देश के लिए इतिहास रच दिया है।
‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ये फिल्म इस साल ढेर साली खुशियां लेकर आया है। बता दें कि इसी मूवी के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी मिल चुका है। अब ऑस्कर में जीत के बाद इस फिल्म के स्टारकास्ट और डायरेक्टर का सीना गर्व से चौड़ा होता दिख रहा।
दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
बता दें कि ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी हैं।बता दें कि इस फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इससे पहले ये फिल्म न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में राजामौली बेस्ड डायरेक्टर के अलावा कई और इंटरनेशनल ऑनर जीत चुकी है।