Naatu Naatu ने इतिहास रच दिया. RRR की पूरी टीम ने ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है. 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में RRR के ‘नाटू नाटू’ की लाइव प्रस्तुति हुई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने परफ़ॉर्मेंस को इंट्रोड्यूस किया. राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव की प्रस्तुति ने स्टेज पर आग लगा दी. दर्शकों को ये प्रस्तुति इतनी पसंद आई की लोगों ने स्टेंडिंग ओवेशन दिया.
दीपिका पादुकोण ने किया अनाउंस
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची. ऑस्कर 2023 के मंच से उन्होंने स्पीच दी. स्पीज के दौरान डोल्बी थियेटर तालियों से गूंज उठा, लोग इतनी हूटिंग कर रहे थे कि दीपिका को कई बार रुकना पड़ा. नाटू नाटू की प्रस्तुति से पहले ही ये पता चल गया था कि इस गाने ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है.
95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में नाटू नाटू की लाइव प्रस्तुति
ऑस्कर 2023 के दौरान राम चरण और जेआर एनटीआर की फ़िल्मी प्रस्तुति को स्टेज पर दिखया गया. राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव ने सबके सामने ‘नाटू नाटू’ गाया और कुछ आर्टिस्ट्स ने गाने पर डांस किया. गौरतलब है कि जेआर एनटीआर और राम चरण ने गाने पर परफ़ॉर्मेंस नहीं दी.
यहां देखिए वीडियो
दो डांसर्स ने जेआर एनटीआर और राम चरण के बदले स्टेज पर डांस किया. दर्शकों को ये प्रस्तुति बहुत पसंद आई, गौरतलब है कि ट्विटर पर कुछ लोगों ने कहा कि वो जेआर एनटीआर और राम चरण को मिस कर रहे हैं.
प्रस्तुति के दौरान ही दर्शक हूटिंग करते और तालियां बजाते नहीं थक रहे थे. परफ़ॉर्मेंस खत्म होने के बाद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई. राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव ने ऑस्कर के स्टेज पर आग ही लगा दी.
लोगों की प्रतिक्रिया
विदेशी ज़मीन पर किसी भारतीय भाषा के गाने को लेकर इतनी दीवानगी शायद पहली बार ही देखी गई है. ये हर भारतीय के लिए गर्व का पल है.