एसएस राजामौली की RRR ने इतिहास रच दिया. Oscars 2023 में RRR के नाटू नाटू (RRR’s Naatu Naatu) ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता. संगीतकार एम.एम. कीरवानी और गीतकार चंद्रबोस ने भारत को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए पहला ऑस्कर दिलवाया. ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला ये पहला भारतीय गाना था.
नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर
RRR ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया. नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटिगिरी का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इस अवॉर्ड के लिए अन्य नॉमिनेशन्स थे, Applause (Tell It Like A Woman), Hold My Hand (Top Gun Maverick), Lift Me Up (Black Pather Wakanda Forever), and This is a Life (Everything Everywhere All at Once.
एम.एम. कीरवानी और चंद्रबोस ने लिया अवॉर्ड
नाटू नाटू की धुन एम.एम. कीरवानी ने बनाई है और गाना चंद्रबोस ने लिखा है. ये गाना राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव ने गाया है. एम.एम. कीरवानी ने ऑस्कर अवॉर्ड लेने के बाद एक गाने के ज़रिए एस एस राजामौली और पूरे देश को धन्यवाद कहा.
नाटू नाटू ने जीते कई अवॉर्ड्स
मार्च 2022 में फ़िल्म के रिलीज़ के बाद से ही इस गाने को बहुत ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. गाने पर कई आम और ख़ास डांस करते हुए नज़र आए हैं. ऑस्कर 2023 के मंच पर भी ‘नाटू नाटू’ परफ़ॉर्म किया गया. गौरतलब है कि राम चरण और जे आर एनटीआर ने गाने पर परफ़ॉर्मेंस नहीं दी. दीपिका पादुकोण ने परफ़ॉर्मर्स को इंट्रोड्यूस किया और खड़े होकर लोगों ने गाने के लिए तालियां बजाई. इसी साल ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड भी मिला था. इस गाने ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग और हॉलीवुड क्रिटिक्स अवॉर्ड भी जीता.
देशवासियों में खुशी की लहर
नाटू नाटू के इतिहास रचने के बाद आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. ट्विटर पर लोगों ने बधाइयां दी.
RRR से The Elephant Whisperers ने भी इतिहास रचा. Kartiki Gonsalves and Guneet Monga को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म का ऑस्कर मिला.