ऑस्कर 2023 भारत के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. एक तरफ जहां फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटगरी में जीत हासिल की है. वहीं The Elephant Whisperers ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. देश का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. कई बार ऑस्कर्स नॉमिनेशन्स में भारत का नाम आया, लेकिन कभी भी कोई फिल्म ऑस्कर नहीं जीत पाई थी.
IMDb
The Elephant Whisperers ने जीता Oscar Award
भारत की तरफ से ऑस्कर्स 2023 में इस वर्ष तीन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को शामिल किया गया था. इस सूची में हाउलआउट, द मारथा मिचेल इफेक्ट, हाऊ डू यू मेजर अ ईयर, और स्ट्रेंजर ऐट द गेट जैसी अन्य फ़िल्में शामिल की गई थी. ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सबको पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर अवॉर्ड 2023 अपने नाम कर लिया.
Instagram/Guneet Monga Kapoor
‘The Elephant Whisperers’ की कहानी क्या है?
ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों में भारत के इतिहास में पहली फिल्म बन गई है. जिसका निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है, जैसे ही ऑस्कर के लिए The Elephant Whisperers का नाम अनाउंस हुआ, गुनीत मोंगा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ऑस्कर लेने के बाद सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट में खुशी जाहिर की और सबका शुक्रिया अदा किया.
IMDb
यह तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री है, जो 8 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. यह डॉक्यूमेंट्री में दक्षिण भारत के एक अनाथ हाथी और उसको बचाने वाले कपल की सच्ची कहानी है. इस शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की कहानी की बात करें तो, इसे बोम्मन और बेल्ली के किरदार पर फिल्माया गया है. फिल्म में वे रघु नाम के एक एलिफेंट बेबी की परवरिश करते हैं. उनके साथ रहते हैं.