प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को छात्रवृत्ति मिली या नहीं इसकी जानकारी मोबाइल ओटीपी के जरिए हो पाएगी। छात्रवृत्ति घोटाले के बाद केंद्र सरकार ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। छात्रवृत्ति के आवेदनों की वेरिफिकेशन का हिस्सा छात्र व उनके माता-पिता भी बनेंगे। इसमें आधार बेस्ड वेरिफिकेशन होगी। लेवल-1 और लेवल-2 की वेरिफिकेशन के दौरान छात्र व उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। छात्रवृत्ति के आवेदन में छात्रों ने जो मोबाइल नंबर व बैंक खाता दिया है वह क्या आधार से लिंक है इसकी वेरिफिकेशन की जाएगी।
नए सत्र 2021-22 के लिए यह नियम लागू होगा। इस प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं के नाम, पिता के नाम के सत्यापन के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। छात्रवृत्ति में गड़बड़ी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। निदेशक उच्चतर शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, उप शिक्षा निदेशकों को सर्कुलर जारी किया गया है।