हमसे पहले धरती पर रहने वाले इंसानों की ज़िन्दगी कैसी होती होगी, कभी सोचा है? क्या वो भी चूल्हे में खाना पकाकर खाते थे? या क्या उन्हें भी हफ़्तेभर के काम-काज के बाद, रिलैक्स करने की आदत थी? क्या उन्हें परिवार के साथ घूमने-फिरने का शौक था? साइंस में रूचि रखने और कुछ न रखने वालों के मन में भी ऐसे सवाल आते हैं. एक्सपर्ट्स ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. शोधार्थियों को एक झील के किनारे 3 लाख साल पुराने इंसानों के पैरों के निशान मिले हैं.
3 लाख साल पुराने पैरों के निशान
Paudal
Live Science की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम जर्मनी में Homo heidelbegensis के 3 लाख साल पुराने पैरों के निशान मिले हैं. ह्यूमन्स की ये प्रजाति 700,000 से 200,000 साल पहले धरती पर रहती थी. रिसर्चर्स ने ये भी बताया कि ये प्रजाति हाथियों और राइनोज़ के साथ ही रहती थी. जर्मनी में Homo heidelbegensis के पैरों के निशान पहली बार और दुनिया में चौथी बार मिले हैं.
2018 में Scientific Reports नामक जर्नल में एक डॉक्युमेंट में दावा किया गया था कि इथियोपिया में इंसान और जानवर 7 लाख साल पहले मिल-जुलकर रहते थे. पहली बार इंसानों के पैरों के निशान यानि इस दावे के सबूत मिले हैं.
बच्चों और बड़ों के पैरों के निशान मिले
यूनिवर्सिटी ऑफ ट्यूबिनजेन, जर्मनी (University of Tübingen, Germany) की आर्कियोलॉजिस्ट Flavio Altamura ने बताया कि एक फ़ुटप्रिंट वयस्क का है और बाकी फ़ुटप्रिंट्स काफ़ी छोटे हैं. उनका दावा है कि इस स्थान पर बड़ों के साथ ही बच्चे भी आते थे. ये एक बहुत बड़ी खोज है क्योंकि प्रीहिस्टोरिक साइट्स पर बच्चों के पैरों के निशान या बच्चों के होने के सबूत कम ही मिलते हैं.
Altamura ने बताया, ‘रिसर्चर्स को हमारे पूर्वजों के होने के सबूत औजार, ह्यूमन रिमेन्स, खाने-पीने की चीज़ों से मिलते हैं. बच्चों की हड्डियां नहीं मिलती, इन्हें ढूंढना पड़ता है. वो कैसे रहते थे, कैसी लाइफ़ जीते थे इस पर भी कुछ बता पाना मुश्किल है.’
मिली पूर्वजों के रोज़मर्रा की ज़िन्दगी की झलक
Sky News
ये स्टडी 12 मई को Quaternary Science Reviews नामक जर्नल में छपी. इस स्टडी की मदद से हमारे पूर्वजों की लाइफ़ की एक झलक मिलती है. इस शोध से पता चलता है कि विलुप्त हो चुके Homo heidelbegensis प्रजाति के इंसान झील के किनारे आते थे. इन इंसानों के साथ विशालकाय थल जीव (जैसे- प्रीहिस्टोरिक हाथी Palaeoloxodon antiquus) भी आते थे. शोधार्थियों को गेंडे के ट्रैक्स भी मिले.
शोधार्थियों का अनुमान है कि फ़ैमिली आउटिंग या पिकनिक के फ़ुटप्रिंट्स हैं. गौरतलब है कि ये Homo heidelbegensis के सबसे पुराने पैरों के निशान नहीं है. 2013 – 2015 के बीच इथियोपिया के आर्कियोलॉजिकल साइट से Homo heidelbegensis के 7 लाख साल पुराने फ़ुटप्रिंट्स मिले थे.