जेरेथ डेलानी ने 16 रन देकर वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
होबार्ट. आयरलैंड ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के प्रारंभिक चरण से ही बाहर करके नौ विकेट से जीत के साथ सुपर 12 चरण में जगह बना ली. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे स्पिनर जेरेथ डेलानी ने आयरलैंड के लिये टी20 कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट लिये. डेलानी ने कहा, ‘हमारा सपना सच हो गया. हम सभी बहुत खुश हैं. हमारे लिये यह यादगार दिन है.’
दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद में 66 रन बनाये. वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 146 रन के जवाब में आयरलैंड ने 15 गेंद बाकी रहते एक विकेट पर 150 रन बना लिये. स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिये कप्तान एंडी बालबर्नी (37) के साथ 73 रन की साझेदारी की. इसके बाद लोरकान टकर के साथ 77 रन की अटूट साझेदारी भी की. टकर ने नाबाद 45 रन बनाये.
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किय, लेकिन उनके बल्लेबाज कसौटी पर खरे नहीं उतर सके. ब्रेंडन किंग ने 48 गेंद में सर्वाधिक 62 रन बनाये. वेस्टइंडीज के लिये यह टूर्नामेंट बुरे सपने की तरह रहा जिसमें पहले ही मैच में उसे स्कॉटलैंड ने हराया था.
ग्रुप बी की सभी चार टीमें एक जीत और एक हार के साथ दौड़ में थी. जिम्बाब्वे को आखिरी मैच में स्कॉटलैंड से खेलना है और इसमें जीतने वाली टीम सुपर 12 में पहुंच जायेगी. पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड ग्रुप ए से सुपर 12 में पहुंचे हैं.