क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आउटसोर्स कर्मचारियों के काम पर लौटने के 20 दिन बाद ऑक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया है । ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से मरीजों को 200बेड पर 16से18 घंटे तक ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एल वर्मा का कहना है कि अब रविवार के दिन भी ऑक्सीजन प्लांट को चलाया जायेगा । जिससे मरीजों को बेहतरीन सुविधा मिल पाएगी।साथ ही उन्होंने बताया की ऑक्सीजन प्लांट के चलने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है । ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को सिलेंडरों के माध्यम से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही थी जिसके कारण हॉस्पियल प्रशासन को रोजाना 6000 रुपए का घाटा हो रहा था।