क्षेत्रीय अस्तपाल सोलन के हर बैड पर मिलेगी ऑक्सीज़न

कोरोना काल की वजह से देश प्रदेश में स्थापित सभी अस्पतालों में कमियों को दूर किया गया। अब काफी हद तक सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं मिलनी आरम्भ हो गई है। सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल को भी कोरोना काल में काफी विकसित किया गया। जहाँ एक और सीटी स्कैन और आधुनिक एक्स रे की मशीन स्थापित की गई वहीँ अब सोलन अस्पताल में ऑक्सीज़न प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है। यह जानकारी एमएस एस एल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जो भी कमियां है उसे आहिस्ता आहिस्ता दूर किया जा रहा है। जल्द सभी आधुनिक सुविधाएं क्षेत्रीय अस्पताल में उपलब्ध होंगी। यह सुविधाएं मिलने से शहर वासी बेहद खुश नज़र आ रहे है।

अधिक जानकारी देते हुए एमएस एसएल वर्मा ने बताया कि अस्पताल में जब से ऑक्सीज़न प्लांट लगा है तब से यहाँ महज 30 बैंड्स पर ही ऑक्सीज़न उपलब्ध थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने यह फैंसला लिया है कि अब अस्पताल के प्रत्येक बैड पर ऑक्सीज़न की सुविधा उपलब्ध हो इस लिए अब करीबन 95 लाख रूपये से अस्पताल के प्रत्येक बैड पर ऑक्सीज़न के कनैक्शन दिए जा रहे है। अब पोर्टेबल ऑक्सीज़न सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि सभी बैड ऑक्सीज़न की सुविधा से जुड़ जाएंगे। यह सेवा जल्द सोलन में आरम्भ हो जाएगी।