पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर के विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया को AIIMS बिलासपुर का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह एम्स व्यवस्था की निगरानी करेंगे और प्रबंधन को आवश्यक सुझाव भी देंगे।
गौरतलब है कि डॉक्टर गुलेरिया को साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार और साल 2014 में एमिनेंट मेडिकल पर्सन श्रेणी में रॉय अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने साल 1992 में दिल्ली एम्स में सेवाएं देना शुरू किया था। साल 2011 में एम्स दिल्ली में पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग की स्थापना में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले डॉ. गुलेरिया ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से जनरल मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई की।
डॉ. गुलेरिया सितंबर 2022 में एम्स दिल्ली में निदेशक पद से सेवानिवृत हुए। वहीं दिल्ली एम्स के निदेशक रहते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान काफी चर्चा में रहे। वहीं उन्होंने कोविड संक्रमण से बचने के कई सुझाव दिए, साथ ही बताया कि घर में कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।