पहलगाम: ब्रेक फेल होने से ITBP की बस का Accident, 6 जवान हुए शहीद, 30 के घायल होने की आशंका

Indiatimes

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से देश भर के लिए डील दुखाने वाली ख़बर आ रही है. यहां ITBP जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 6 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा 30 जवानों के घायल होने की ख़बर है. ये बस उन जवानों से भरी थी जो अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर थे.

ITBP की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

पहलगाम के चंदनवारी में हुए इस हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही इस बस में 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहित कुल 39 जवान सवार थे. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई है. ब्रेक फेल होने के बाद बस सड़क किनारे नदी में जा गिरी. थे. विस्तृत जानकारी आनी अभी बाकी है.

6 जवान हुए शहीद

एक अधिकारी के अनुसार हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया. पहलगाम के चंदनवाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त इस बस में सवार आईटीबीपी के 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. अन्य 4 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अभी 6 घायल जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

अनंतनाग के GMC के डॉक्टर सैयद तारिक के अनुसार, 30 लोग घायल हुए हैं. ITBP के पीआरओ ने मीडिया से बताया कि हमारे 6 जवानों ने जान गंवाई है, जबकि 30 घायल हुए हैं. हम घायलों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराएंगे.आईटीबीपी हेडक्वार्टर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे. पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.

बड़े नेताओं ने जताया दुख

इस दुखद हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा कि चंदनवाड़ी के पास हुई बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं. घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस की दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दुर्घटना पर कहा कि अनंतनाम में आईटीबीपी के जवानों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर बेहद दुखद है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.