पाक… एके-47 और ग्रेनेड… अमित डागर-कौशल के लिए लॉरेंस ने बनाया था ऐसा प्लान, सुनकर पुलिस भी हैरान

दीपक टीनू और लॉरेंस

कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़-लारेंस बिश्रोई-काला जठेड़ी-यूरोप में बैठे जैक व संदीप गोदारा ने विरोधी गिरोह के सरगना कौशल चौधरी व उसके साथी अमित डागर की हत्या के आदेश दिए थे। इनकी हत्या की जिम्मेदारी दीपक उर्फ टीनू को दी गई थी। दीपक ने हत्या के लिए पाकिस्तान से सात ग्रेनेड व एके-47 जैसे हथियार और मंगवाए थे। इसके लिए जैक को बोल दिया गया था। यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद दीपक उर्फ टीनू ने किया है। स्पेशल सेल ने दीपक को 28 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर ले रखा है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीपक के पास से पांच ग्रेनेड व दो पिस्टल बरामद की गई थीं। ये ग्रेनेड व पिस्टल भी पाकिस्तान से आए थे। दीपक को एक एके-47 भी भेजी गई थी। हालांकि ये एके-47 खराब है और अभी भारत में कहीं ठीक हो रही है।

गैंगस्टर दीपक टीनू

दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसे पता नहीं है कि एके-47 कहां है और कहां ठीक हो रही है। दीपक ने बताया कि उसे कौशल चौधरी व अमित डागर की हत्या के लिए बोला था। इसके लिए उसने पाकिस्तान से सात ग्रेनेड व एके-47 भेजने के लिए कहा था।

गैंगस्टर दीपक टीनू

दीपक ने बताया कि वह कौशल चौधरी व अमित डागर के बारे में जानकारियां जुटा रहा था। वह उनकी कोर्ट की डेट के बारे में पता कर रहा था। कौशल चौधरी इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। अमित डागर भटिंडा जेल,पंजाब में बंद है।

गैंगस्टर दीपक टीनू

दीपक ने बताया कि कोर्ट में अमित डागर व कौशल पर हमला करता। पुलिस से बचने के लिए वह पुलिस पर ग्रेनेड से हमला करता। इसके बाद वह एके-47 चलाता। दीपक को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस ने बहुत बड़ी घटना रोक दी है।

गैंगस्टर दीपक टीनू

हर तीसरे दिन मोबाइल बदल लेता था
दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए हर तीसरे दिन मोबाइल नंबर बदल लेता था। वह जहां भी रहता था वहां के किसी व्यक्ति की आईडी पर मोबाइल नंबर लेता था। वह लारेंस बिश्रोई गिरोह के सभी आकाओं के संपर्क में था। वह उनसे व्हाट्सएप कॉल करता था। दीपक ही आकाओं को ज्यादातर यही कॉल करता था।