पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हालांकि, कमरान अकमल से ज्यादा चर्चा उनके उस बकरे की हो रही है, जिसे उन्होंने बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए खरीदा था. दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले कामरान अकमल का ये बकरा चोरी हो गया है.
घर से चोरी हो गया बकरा
इस बकरे को अकमल 10 जुलाई को आने वाली ईद उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर कुर्बानी देने के लिए खरीद कर लाए थे. लेकिन बकरीद से पहले ही कामरान अकमल को झटका लग गया. चोरों ने उनके घर से इस हजारों की कीमत वाले बकरे को चुरा लिया. कामरान अकमल के घर में इस साल बकरीद पर 6 बकरों को कुर्बानी के लिए लाया गया था लेकिन उसमें से एक बकरा चोरी हो गया है. अब जब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तो लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
घर के बाहर से ले गए चोर
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामरान अकमल के पिता 6 बकरों को बकरीद की कुर्बानी के लिए बाजार से खरीदकर लाए थे. ये सबही बकरे उनके घर के बाहर बंधे हुए थे. घर के बाहर से ही चोर सुबह करीब 3 बजे कामरान अकमल के बकरे को चुरा ले गए. बता दें कि इन बकरों की रखवाली के लिए एक शख्स भी रखा गया था लेकिन ड्यूटी करते समय उनकी आंख लग गई और इतने में चोर बकरा चुरा कर ले गए.
90 हजार का था बकरा
कामरान अकमल के पिता के अनुसार उन्होंने वैसे तो बकरीद की कुर्बानी के लिए 6 बकरे बाजार से खरीदे थे लेकिन चोर जिस बकरे को चुरा ले गए वो सबसे अच्छा बकरा था. उस बकरे की कीमत 90 हजार रुपये थी.
बताया जा रहा है कि कामरान अकमल का बकरा चोरी होने की सूचना हाउसिंग सोसाइटी के मैनेजमेंट को दे दी गई है. उन्होंने कामरान अकमल के परिवार को आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनका चोरी हुआ बकरा उन्हें वापस किया जाएगा.
बता दें कि कामरान अकमल ने 2017 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट मैच में 2648 रन, 157 वनडे में 3236 रन और 58 टी20 में 987 रन बनाए हैं. अकमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं. जिसमें छह शतक टेस्ट और पांच शतक वनडे के हैं.