Protest in POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन देखने को मिला है। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी बलों ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की। कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अभी तक मरने वालों की संख्या का खुलासा नहीं हो सका है।
रिपोर्टों के अनुसार, पीओके के पुंछ में पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और कई घायल हो गए। रिपोर्टों में कहा गया है कि पुंछ में, स्थानीय लोगों पर पाकिस्तानी बलों ने उस समय गोलियां चलाईं जब वे गुरुवार को मुख्य राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं लेकिन मरने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या का अभी तक अधिकारियों ने खुलासा नहीं किया है।
UN की गाड़ी के सामने किया था प्रदर्शन
जुलाई की शुरुआत में ही POK में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला। आजादी के नारे लगाते हुए लोग सड़कों पर उतरे और संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी के सामने पाकिस्तान फौज वापस जाओ के नारे लगाए। लोगों ने, ‘हमें चाहिए आजादी और कश्मीर में कत्लेआम बंद करो के नारे लगाए।’ स्थानीय अखबार ने बताया था कि कई संस्थाओं के समर्थन से गिलगिट, स्कार्दू और कुछ अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए।
गिरफ्तारियों का हो रहा था विरोध
जुलाई के शुरुआती हफ्ते में लोग लोड शेडिंग, महंगाई और जमीनों के खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके साथ ही इमामिया समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भी लोग नाराज थे।