PAK v ENG: बच्चों की तरह बहाने बना रहे बाबर आजम, पिच को बताया पाकिस्तान की हार का कसूरवार

PAK v ENG: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामकता की अपनी रणनीति की एक और झलक पेश करते हुए सीरीज के पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के अंतिम सेशन में पाकिस्तान को 74 रन से हराया।

babar azam press conference

रावलपिंडी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 74 रन से हार के बाद कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर ने उनसे राय ली थी, लेकिन उन्हें वैसी पिच नहीं मिली जैसा वह चाहते थे। इंग्लैंड ने साहसिक फैसला करके अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की और पाकिस्तान के सामने 100 ओवर में 343 रन बनाने का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें दिन 268 रन पर आउट हो गई।

तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 74 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस जीत पर कहा कि, ‘हमारी टीम काफी स्पेशल है। बैटिंग के लिए अच्छी पिच पर इस नतीजे के लिए सबने अपनी पूरी ताकत लगा दी। पाकिस्तान को अंतिम सेशन में जीत के लिए 86 रन की दरकार थी। उसके पांच विकेट शेष थे लेकिन जेम्स एंडरसन (4/36) और ओली रोबिन्सन (4/50) की धारदार गेंदबाजी के सामने उसने अंतिम सेशन में सिर्फ 11 रन पर पांच विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 268 रन पर सिमट गई।

पिच काफी सपाट थी और इंग्लैंड पहले दिन ही 500 से अधिक रन बना दिए थे। मैच की पहली दो पारियों में कुल सात शतक लगे। बाबर ने मैच के बाद कहा, ‘पिच को तैयार करने के लिए मेरी राय ली गई और हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम कैसी पिच चाहते हैं लेकिन चाहे वह मौसम हो या कोई अन्य कारण हमें वैसी पिच नहीं मिली जैसे हम चाहते थे। हम ऐसी पिच चाहते थे, जिसमें स्पिनरों के लिए थोड़ा टर्न हो।’

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 17 साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। पाकिस्तान की धरती पर उसको टेस्ट मैच में आखिरी जीत साल 2000 में नासिर हुसैन की कप्तानी में मिली थी। तब कराची में इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की ओर से पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने सर्वाधिक 76 रन बनाए।