PAK vs AFG: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को एक विकेट हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद अफगानिस्तान की पूरी टीम भावुक हो गई। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान के ने 19.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए।
आखिरी ओवर में फजल हक से हो गई चूक
एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया जहां पाकिस्तान के नसीम शाह ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। इसके साथ ही एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के भारत की सभी उम्मीदें खत्म हो गई है।
आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगाए दो छक्के
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी थी लेकिन गेंदबाजी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को पूरी तरह से मुश्किल में डाल कर रखा। हालांकि आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के फजल हक फारुखी खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके।
-
3/5
बुरी तरह से टूट गए खिलाड़ी
आखिरी ओवर से पहले फारुखी ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अफगानिस्तान को लगातार मैच में बनाया रखा था लेकिन लगातार दो छक्के लगने के बाद वह पूरी तरह से टूट गए और मैदान पर भावुक हो गए।
-
4/5
शादाब खान ने बढ़ाया अफगानी खिलाड़ियों का हौसला
हालांकि इस दौरान टीम के साथ खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाया। पाकिस्तानी टीम के शादाब खान ने भी अफागनिस्तान टीम की बेहतरीन खेल की तारीफ कर उन्हें मैच गंवाने के गम में दिलासा दिया।
5/5
19वें ओवर में हुई थी झड़प
फारुखी से पहले फरीद अहमद ने पारी का 18वां ओवर किया था जिसमें उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिया। इसमें आसिफ अली का विकेट भी शामिल था। आसिफ जब आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे दोनों के बीच गरमा गरमी भी देखने को मिली थी। हालांकि अंपायर और खिलाड़ियों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत किया गया।