शाहीन अफरीदी (22 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाकिस्तान बांग्लादेश को आठ विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांटो ने 48 गेंद में 54 रन की पारी खेली। लिटन दास के जल्दी आउट होने के बाद शांटो और सौम्य सरकार (20) ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के लिये अच्छी नींव रखी। इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी लेकिन फिर शादाब खान (30 रन देकर दो विकेट) ने विकेट गिराने का सिलसिला शुरू किया। इस लेग स्पिनर ने दो गेंद में दो विकेट झटके, जिसमें शाकिब अल हसन (0) का विकेट भी शामिल रहा।
पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरुआत दी। पहले ही ओवर में रिजवान को विकेटकीपर नुरुल हसन ने जीवनदान दिया। रिजवान और बाबर ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 33 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद बाबर नाजुम अहमद का शिकार बने। रिजवान भी 32 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर उतरे मोहम्मद नवाज 4 रन ही बना सके। लेकिन युवा मोहम्मद हारिस ने एक बार फिर तेज पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए। वहीं शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
2022-11-06