Pak vs Ban, T20 WC 2022: बांग्लादेश 5 विकेट से हारा, फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान

Indiatimes

टी20 वर्ल्ड कप का 41वें मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. अब भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सीमित 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन बनाए. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 128 रन बनाने थे. बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान अच्छी शुरुआत दिलाई और जल्दबाजी किए बिना धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़े. उनका योगदान पाकिस्तान के काम आया और टीम मैच जीतने में कामयाब रही. 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना दिए. शाहीन अफरीदी (4विकेट) ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए.

अंक तालिका पर नजर डालें तो अब भारत और पाकिस्तान की टीम क्रमश: नंबर-1 और नंबर-2 हैं और ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंची हैं. सेमीफाइनल में कौन किसके साथ खेलेगा फिलहाल यह तय नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है, जबकि टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से हो सकता है.

pakistanDawn

अब फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान

सेमीफाइनल के मुकाबले जीतने के बाद भारत-पाकिस्तान फाइनल खेलते नजर आ सकते हैं. इससे पहले दोनों टीमें साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला खेलीं थीं. यह टूर्नामेंट भारत के नाम रहा था. अंतिम गेंद पर जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों कैट आउट कराकर भारत को जीत दिलाई थी.