PAK vs NZ T20: बाबर की कप्तानी पारी पड़ी न्यूजीलैंड पर भारी, ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत

Pakistan vs New Zealand T20 Tri Series: बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की नाबाद पारी खेली. (Pakistan cricket twitter)

Pakistan vs New Zealand T20 Tri Series: बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की नाबाद पारी खेली.

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में खेली जा रही 3 देशों की टी20 सीरीज में मेजबान देश को हरा दिया है. पाकिस्तान ने 148 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आजम का अहम रोल रहा. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंद में नाबाद 79 रन की पारी खेली. विजयी चौका भी उनके बल्ले से ही आया. उनके अलावा शादाब खान ने भी 22 गेंद में 34 रन ठोके. यह पाकिस्तान की इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया था.

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने सधी हुई शुरुआत की थी. दोनों ने पहले 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 31 रन जोड़े. इसमें से 26 रन बाबर के बल्ले से निकले थे. रिजवान शुरू से ही रन बनाने के संघर्ष करते नजर आए और वो पांचवें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. रिजवान ने 12 गेंद में 4 रन बनाए. पाकिस्तान को दूसरा झटका शान मसूद के रूप में लगा. वो खाता तक नहीं खोल पाए. एक के बाद एक दो विकेट गिर जाने के बावजूद बाबर ने अपना खेलने का अंदाज नहीं बदला और वो खुलकर शॉट्स लगाते रहे.

बाबर ने 11वें ओवर में अपने पचास रन पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा. आजम ने इस पारी में 24वीं बार बतौर ओपनर 50 प्लस स्कोर किया. इस लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा (27) के साथ पहले नंबर पर हैं. यह बाबर के टी20 करियर की 28वीं फिफ्टी रही.

बाबर ने शादाब खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 61 रन जोडे़. शादाब खान 22 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, बाबर आखिर तक डटे रहे. 18वें ओवर में उन्होंने और हैदर अली ने 21 रन बटोरे. ब्लेयर टिकनर के इस ओवर में बाबर और हैदर ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा. इसके बाद पाकिस्तान की जीत औपचारिकता भर रह गई थी.