PAK vs SL, Asia cup Final: पाकिस्तान के लिए काल बने भानुका राजपक्षा और वानिंदु हसरंगा, तस्वीरों में देखें मैच का रोमांच

PAK vs SL, Asia cup Final Match: टी20 एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका बना एशिया कप 2022 का चैंपियन

श्रीलंका बना एशिया कप 2022 का चैंपियन

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान के सामने 171 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसके जवाब में वह 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

 

 

  • कुशल मेंडिस नसीम शाह के इनस्विंग पर हुए बोल्ड

    कुशल मेंडिस नसीम शाह के इनस्विंग पर हुए बोल्ड

    नसीम शान ने पाकिस्तान के लिए पारी के पहले ओवर की शुरुआत वाइड से की। वहीं पाथुम निशंका ने एक रन लेकर कुशल मेंडिस को स्ट्राइक दिया। दूसरी गेंद का सामना कर कर रहे मेंडिस पूरी तरह से चमका खा गया और बोल्ड होकर उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

     

     

  • हारिस राउफ ने भी गंदबाजी में दिखाया कमाल

    हारिस राउफ ने भी गंदबाजी में दिखाया कमाल

    नसीम के अलावा पाकिस्तान के लिए इस मैच में हारिस राउफ ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। राउफ ने अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किया। राउफ ने श्रीलंका के पाथुम निशंका, दानुष्का गुणाथिलका और वानिंदु हसरंगा का विकेट हासिल किया।

     

     

  • वानिंदु हसरंगा ने भी जमाया रंग

    वानिंदु हसरंगा ने भी जमाया रंग

    भानुका के अलावा मैच में वानिंदु हसरंगा ने भी बल्लेबाजी में कमाल दिखाया। मैच में हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाए जिसमें पांच चौका और एक छक्का भी लगाया। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की

     

     

  • नसीम शाह साबित हुए मंहगे

    नसीम शाह साबित हुए मंहगे

    एशिया कप 2022 में नसीम शाह अपनी किफायती गेंदबाजी गेंदबाजी से सुर्खियों में रह थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। नसीम ने अपने चार ओवर के स्पेल में 40 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट ले सके।

     

     

  • भानुका ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

    भानुका ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

    श्रीलंकाई टीम के शुरुआती विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में भानुका राजपझे ने दमादार अर्धशतकीय पारी खेली। राजपझे ने टीम के लिए 45 गेंद में नाबाद 71 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी जड़े।

     

     

  • मोहम्मद रिजवान ने की सुस्त बल्लेबाजी

    मोहम्मद रिजवान ने की सुस्त बल्लेबाजी

    पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने हालांकि पाकिस्तान के लिए अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन टीम को मजधार में छोड़कर चले गए। रिजवान ने 49 गेंद में 55 रनों की पारी खेली। रिजवान की इस धीमी बल्लेबाजी के कारण भी पाकिस्तानी टीम को हार सामना करना पड़ा।

     

     

  • प्रमोद मधुशान ने लिए चार विकेट

    प्रमोद मधुशान ने लिए चार विकेट

    फाइनल मैच में श्रीलंका के लिए गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रमोद में मैच में श्रीलंका के लिए चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

     

    छठी बार श्रीलंका बना चैंपियन

    9/9

    छठी बार श्रीलंका बना चैंपियन

    पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम छठी बार चैंपियन बनने का गौवर हासिल किया है। एशिया कप 2022 में श्रीलंकाई टीम एक अंडरडॉग की तरह आई थी लेकिन पहले मैच में मिली हार के बाद टीम ने इसके बाद एक भी मुकाबला नहीं गंवाया।