Pakistan Army Video: पाकिस्तानी सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। इसमें दिख रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की गाड़ी एक बाइक सवार को युवक को टक्कर मार देती है। जब वह जमीन पर गिर जाता है, तो जवान उसकी पिटाई करने लगते हैं। बाद में उसे ड्रग डीलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
पाकिस्तान से एक वीडियो आया है, जिसमें दिख रहा है कि पाकिस्तानी रेजर्स की गाड़ी एक बाइकसवार को पीछे से ठोंक देती है। वह जब गिर जाता है तो गाड़ी से उतर कर सैनिक मदद करने की जगह पीटने लगते हैं। एक सैनिक उसे कॉलर से पकड़ कर उठाता है तो वहीं दूसरा डंडों से उसकी पिटाई शुरु कर देता है। यह एक CCTV फुटेज का वीडियो है जिसे लेखक तारेक फतह ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘ये सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है। एक सैन्य वाहन साइकिल सवार को टक्कर मारता है और फिर सैनिक बारी-बारी से पीड़ित को पीटते हैं।’
वीडियो देख कर लोग नाराज
पाकिस्तान की सेना में ज्यादातर लोग पंजाब से आते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और अन्य जगहों पर सेना अत्याचार से पीछे नहीं रहती। पाकिस्तान में सेना के खिलाफ लोग बोलने से डरते हैं। उन्हें जब भी सेना के खिलाफ कुछ कहना होता है तो वह स्टैबलिशमेंट बोलते हैं। अगर लोग सीधे सेना को कुछ कहें, तो उनका बचे रहना बहुत मुश्किल है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह के पक्ष देखे गए हैं। एक जो पीड़ित के समर्थन में है, वहीं दूसरा सेना के साथ है।
ड्रग डीलिंग का आरोप
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि पीड़ित बेकसूर था और उसके साथ गलत हुआ है। वहीं, अन्य ने कहा कि रेंजर्स ने जो जरूरी था वही किया। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि जिस शख्स को रेंजर्स ने पकड़ा है वह एक ड्रग डीलर है और भागने की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स को बाद में ड्रग डीलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।