Pakistan New Army Chief: पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले अब उस शख्स की तलाश की जा रही है, जिसके हाथ में पाकिस्तानी सेना की कमान सौंपी जा सके। पाकिस्तान का अगला सेना प्रमुख बनने में छह लेफ्टिनेंट जनरल का नाम सबसे आगे है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जनरल कमर जावेद बाजवा के बाद अगले सेना प्रमुख की तलाश की जा रही है। शहबाज शरीफ सरकार के कार्यकाल का ये सबसे मुश्किल फैसला माना जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगस्त के आखिरी में इसे लेकर फैसला कर सकते हैं। माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ कोई भी फैसला करने से पहले अपने गठबंधन के सहयोगियों से सलाह लेंगे। हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, इसलिए हम फैसले में शामिल नहीं होना चाहते।
पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 243(3) के मुताबिक प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति सेना प्रमुख की नियुक्ति करते हैं। हालांकि आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए कोई रूल बुक नहीं है। लेकिन पारंपरिक तौर पर जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) चार सबसे वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल की सूची रक्षा मंत्रालय को भेजता है। फिर उनमें से चुनाव के लिए फाइल को प्रधानमंत्री को बढ़ा दी जाती है। सैद्धांतिक रूप से रक्षा मंत्रालय पीएम को नाम भेजने से पहले जांच कर सकता है, लेकिन आम तौर पर ऐसा नहीं होता।
नवंबर में रिटायर होंगे बाजवा 2016 में पाकिस्तानी सेना की कमान जनरल कमर जावेद बाजवा को सौंपी गई थी, जो इस साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। पाकिस्तानी सेना में जनरल का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होता है। लेकिन जनरल बाजवा को 2019 राजनीतिक ड्रामे के बाद तीन साल का एक्सटेंशन मिल गया था। कुछ लोग मानते हैं कि बाजवा की उम्र 61 साल है, जिस वजह से वह एक बार और तीन साल का कार्यकाल संभाल सकते हैं। लेकिन उनके करीबी कहते हैं कि जनरल बाजवा ने रिटायर होने के मन बना लिया है।
जनरल बनने की रेस में छह लोग पाकिस्तान का अगला जनरल बनने के लिए छह सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल रेस में है। इनमें से चार एक ही बैच के हैं। ऐसे में टेक्निकल आधार पर इनकी वरिष्ठता देखी जाएगी। वहीं बचे हुए दो लोगों में एक सबसे सीनियर और एक जूनियर हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में जनरल आसिम मुनीर सबसे सीनियर अधिकारी हैं। दूसरे नंबर पर लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा है, जो चार लोगों के बैच में सबसे सीनियर हैं। रेस में तीसरे नंबर पर जनरल अजहर अब्बास हैं, जो भारत से जुड़े मामले देखते हैं। चौथे नंबर पर नौमान महमूद हैं जो बलोच रेजिमेंट से हैं। वह नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट हैं। पांचवे नंबर पर जनरल फैज हमीद का नाम आता है, जो सबसे ज्यादा विवादित नाम हैं। सबसे अंत में लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर शामिल हैं, जो आर्टिलरी रेजिमेंट के अधिकारी हैं।