Pakistan Coach: हाय रे पाकिस्तान की किस्मत! आखिर क्यों कोई हेड कोच बनने को ही नहीं तैयार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हेड कोच नहीं मिल रहा है। उसने जैसे-तैसे पूर्व कोच मिकी ऑर्थर से बातचीत शुरू की थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी कोच ने इनकार कर दिया है। अब देखने वाली बात यह है कि PCB किससे बात करता है।

mickey_arthur

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए तलाश का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा क्योंकि मिकी आर्थर ने यह पेशकश ठुकरा दी है। पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच के पद के लिये वह दक्षिण अफ्रीका के आर्थर से बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि डर्बीशर के साथ दीर्घकालिन अनुबंध के कारण वह पद स्वीकार नहीं कर सकेंगे।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘उनका डर्बीशर के साथ लॉन्ग टर्म डील है। हमने उनसे सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए भी कहा लेकिन विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो सका।’ बोर्ड में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि आर्थर इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट के माहौल पर उन्हें भरोसा नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘असलियत यह है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह फिर पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन अतीत में बोर्ड के साथ उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘आर्थर ने सेठी से कहा कि विश्व कप 2019 के दौरान पीसीबी प्रबंधन ने उनसे कहा था कि उनका अनुबंध बढ़ाया जाएगा लेकिन पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद ऐसा नहीं किया गया। आर्थर को यह भी आशंका थी कि पाकिस्तान क्रिकेट के माहौल को देखते हुए उनका अनुबंध स्थायी रहेगा या नहीं।’

उल्लेखनीय है कि आर्थर इससे पहले भी पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं, लेकिन टीम के शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनका कार्यकाल नहीं बढ़ा था। अब मिकी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका दिया है। इसकी एक और वजह पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा उथल-पुथल भी हो सकता है।