टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। भारत के खिलाफ आखिरी गेंद में हारने वाली पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ भी आखिरी गेंद में हार गई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को किस्मत के सहारे की जरूरत होगी।
जीत के बाद जिम्बाब्वे की टीम का डांस
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। पाकिस्तानी टीम एक-एक कर गलतियां करती गई और अंत में यह मैच एक रन से हार गई। पाकिस्तानी बल्लेबाज आखिरी पांच ओवर में 38 रन नहीं बना पाए। यहां हम आखिरी पांच ओवर का रोमांच बता रहे हैं।
16वां ओवरः पांच रन एक विकेट
16वें ओवर में पाकिस्तानी टीम बहुत बेहतर स्थिति में थी। शान मसूद क्रीज पर जमे हुए थे और वह आसानी से पाकिस्तान को जीत दिला सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और पाकिस्तान की टीम सिर्फ पांच रन बना पाई। यहीं से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं। क्योंकि, अब क्रीज में कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं था।
17वां ओवरः तीन रन
इस ओवर में नगरवा ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ तीन रन दिए। उनकी शुरुआती तीन गेंदों में मोहम्मद वसीम जूनियर कोई रन नहीं बना सके। चौथी गेंद वाइड रही और फिर वसीम ने एक रन ले लिया। अगली गेंद में नवाज एक रन बना पाए। आखिरी गेंद में वसीम फिर कोई रन नहीं बना सके।
18वां ओवरः सात रन
अब पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी। दूसरी गेंद पर मोहम्मद वसीम ने चौका लगा दिया, लेकिन बाकी गेंदों में एक रन से ज्यादा नहीं ले पाए। इस ओवर में कुल सात रन आए और मैच पाकिस्तानी टीम के लिए और मुश्किल हो गया।
अब पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 22 रन की जरूरत थी। शुरुआती तीन गेंदों में चार रन आए, लेकिन चौथी गेंद पर नवाज ने छक्का लगा दिया। अगली दो गेंदों पर एक रन बने। इस ओवर में कुल 11 रन बने और पाकिस्तान की टीम मैच में वापस आ गई।
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। ब्रैड इवांस की पहली गेंद पर नवाज ने लॉग ऑफ के ऊपर बेहतरीन शॉट खेला और उन्हें लगा कि गेंद चौके लिए जाएगी। हालांकि, जिम्बाब्वे के कप्तान क्रैग इरविन ने शानदार फील्डिंग कर चौका रोक दिया और पाकिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ तीन रन भाग सके। पाकिस्तान को इसका नुकसान हुआ और वसीम स्ट्राइक पर आ गए। हालांकि, वसीम ने अगली गेंद पर चौका लगा दिया। अब पाकिस्तान को चार गेंद में चार रन चाहिए थे और वसीम ने अगली गेंद में एक रन लिया, लेकिन चौथी गेंद पर नवाज कोई रन नहीं बना सके और अगली गेंद पर आउट हो गए।
अब आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को तीन रन की जरूरत थी। शाहीन अफरीदी ने हवा में शाट खेला और पाकिस्तानी बल्लेबाज रन भागने लगे। हालांकि, शाहीन अफरीदी दूसरा रन नहीं पूरा कर पाए और पाकिस्तानी टीम एक रन से यह मैच हार गई।