Pakistan Debt to China: अब अमेरिका की भाषा बोल रहा पाकिस्तान, चीन से 16 हजार करोड़ रुपये के कर्ज पर मांगी रियायत

पाकिस्तान इन दिनों भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर तक गिर चुका है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 सितंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 8,005.9 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया था। यह राशि 16 सितंबर की तुलना में 341 मिलियन डॉलर कम है।

Pakistan China News 01
चीनी पीएम ली केकियांग से हाथ मिलाते शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इन दिनों अपने सदाबहार दोस्त चीन को छोड़कर अमेरिका की भाषा बोल रहा है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने अमेरिका के कहने पर चीन से पुराने कर्ज को लेकर रियायत मांगी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोश प्रोग्राम के तहत नई कर्ज की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को पुराने कर्ज पर गारंटी चाहिए। पाकिस्तान को मार्च 2023 में चीन को 2 बिलियन डॉलर (1,63,27 करोड़ रुपये) चुकाने हैं। इसके लिए पाकिस्तान ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज (SAFE) में जमा 2 बिलियन डॉलर की राशि को फिर से रोलओवर करने के लिए चीनी राजदूत का समर्थन मांगा है।

अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने चीन से की अपील
IMF की शर्त के अनुसार, पाकिस्तान को चालू वित्त वर्ष के लिए SAFE जमा में 2 बिलियन डॉलर का रोलओवर सुरक्षित करना होगा। पाकिस्तान ने यह अपील अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने शहबाज सरकार से अपने करीबी सहयोगी चीन से कर्ज में राहत मांगने के लिए कहा था। ब्लिंकन ने 16 सितंबर को वाशिंगटन में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बातचीत के बाद यह टिप्पणी की थी। ऐसे में अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने चीन से पुराने कर्ज को चुकाने के लिए और ज्यादा समय देने की मांग की है।

चीनी राजदूत ने पाकिस्तानी वित्त मंत्री से की मुलाकात
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, चीनी राजदूत नोंग रोंग ने शुक्रवार को पाकिस्तानी वित्त विभाग में वित्त मंत्री इशाक डार से मुलाकात की। उन्होंने राजदूत को पाकिस्तान में अभूतपूर्व बाढ़ से हुए नुकसान से बुनियादी ढांचे, कृषि, जीवन और संपत्तियों को प्रभावित करने और अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर लागत से अवगत कराया। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने 2.24 बिलियन डॉलर की सिंडिकेट फैसिलिटी को फिर से फंड देने के लिए चीनी नेतृत्व की तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने 2 बिलियन डॉलर की जमा राशि के रोलओवर में भी मदद मांगी।

पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा भंडार में रिकॉर्ड गिरावट
पाकिस्तान इन दिनों भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर तक गिर चुका है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 सितंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 8,005.9 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया था। यह राशि 16 सितंबर की तुलना में 341 मिलियन डॉलर कम है। एसबीपी के अलावा अन्य बैंकों द्वारा रखे गए शुद्ध भंडार सहित देश के पास कुल मिलाकर तरल विदेशी मुद्रा भंडार 13,761.9 मिलियन डॉलर ही बची है।