Pakistan Election News: इमरान खान या शहबाज शरीफ? पाकिस्तान में आम चुनाव का सेमीफाइनल, 8 संसदीय सीटों पर मतदान

पाकिस्तान में आठ संसदीय सीटों और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें से सात संसदीय सीटों पर इमरान खान चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मतदान शुरू होते ही ट्वीट कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में कराची में इमरान खान की पार्टी के एक नेता को गंभीर चोट आई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आठ संसदीय सीटों (नेशनल असेंबली) और तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसे आगामी आम चुनाव का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें एनए-22 मर्दन-III, एनए-24 चारसद्दा-II, एनए-31 पेशावर-V, एनए-108 फैसलाबाद-VII, एनए-118 ननकाना साहिब-II, एनए 157 मुल्तान-IV , एनए-237 मलिर-II, एनए-239 कोरंगी, कराची-I शामिल हैं। वहीं, आदिवासी क्षेत्र की एनए 45 सीट पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर उपचुनाव स्थगित कर दिया गया है। यह चुनाव मुख्य रूप से शहबाज शरीफ सरकार में शामिल सत्तारूढ़ गठबंधन और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच हो रहा है।

8 में से सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे इमरान खान
इसके अलावा, पंजाब की तीन विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें पीपी-241 बहावलनगर-V, पीपी-209 खानेवाल-VII, और पीपी-139 शेखूपुरा-V विधानसभा सीट शामिल हैं। पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान नेशनल असेंबली की आठ में से सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जैसे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे ही इमरान खान ने मतदान वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि यह बदमाशों के गुट से हक़ीक़ी आज़ादी के लिए जनमत संग्रह है। हम सभी पीडीएम, चुनाव आयोग और ‘नामलूम अफराद’ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम शहबाज ने बुद्धिमानी से मतदान की अपील की

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता बुद्धिमानी से निर्णय लें और यह देखें कि वे किसे वोट दे रहे हैं, क्योंकि आपके देश का विकास और कल्याण इसी पर निर्भर है। शहबाज ने कहा कि यह उपचुनाव एक संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया है और केवल लोगों को यह चुनने का अधिकार है कि वो किसे चाहते हैं।

कराची में पीटीआई नेता पर हमला
कराची के मलिर में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान हमले में पीटीआई कराची के प्रेसिडेंट बिलाल गफ्फार की नाक में फ्रैक्चर हो गया। इमरान खान की पार्टी ने इस हमले का आरोप पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता सलीम बलूच पर लगाया है। पार्टी ने कहा कि बलूच ने हमारे प्रेसिडेंट बिलाल गफ्पाफ पर बकरा पीरी के पास एक मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान दो दर्जन लोगों के साथ ईंट और लाठियों से हमला किया। इसमें बिलाल गफ्फार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीटीआई प्रवक्ता ने कहा कि गफ्फार का इलाज नजदीक के एक अस्पताल में चल रहा है।