Pakistan vs Bangladesh World Cup 2022: शाकिब अल हसन मैच में खाता नहीं खोल सके.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतर रही है. मैच में (PAK vs BAN) बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 127 रन बनाए हैं. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके. यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. आज ही साउथ अफ्रीका की टीम एक मैच में नीदरलैंड्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बांग्लादेश के मैच में टीवी अंपायर के एक निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शाकिब के बल्ले से गेंद लगने के बाद भी उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. मैच के बाद इस पर विवाद खड़ा हाे सकता है.
बांग्लादेश की पारी का 11वां ओवर लेग स्पिनर शादाब खान डाल रहे थे. उन्होंने चौथी गेंद पर सौम्य सरकार को आउट किया. उन्होंने 20 रन बनाए. इसके बाद शाकिब उतरे. पहली ही गेंद पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया. उन्हें अंपायर के फैसले पर यकीन नहीं हुआ, तो उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया. लेकिन टीवी अंपायर साउथ अफ्रीका के लैंगटन रुसिरी ने उन्हें आउट दे दिया. लेकिन रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद बल्ले से लगी थी.
पहले भी हो चुके हैं विवाद
इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में अंपायर्स के कई फैसले पर सवाल उठे हैं. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच में अंपायर ने सिर्फ 5 बॉल पर ओवर दे दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अलावा फैंस ने भी सवाल उठाए थे. भारत और पाकिस्तान के मैच में नोबॉल को लेकर 20वें ओवर में विवाद हुआ था. इसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज टीम इंडिया को फेवर किए जाने की बात कर रहे थे.
ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं. यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. ग्रुप से भारतीय टीम अंतिम-4 में पहले ही जगह बना चुकी हैंं. वहीं ग्रुप-1 की बात करें तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.