पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 20 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ ने बड़ी जीत दर्ज की है.
इमरान ख़ान की पार्टी ने 20 सीटों में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है.
चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी प्रमुख इमरान ख़ान ने ट्वीट करके पीटीआई के कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है.
उन्होंने ट्वीट किया है, “मैं सबसे पहले पीटीआई के कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहना चाहता हूं. साथ ही पंजाब के मतदाताओं को भी, क्योंकि उन्होंने ना केवल पीएमएलएन के उम्मीदवारों को हराया है बल्कि राज्य की पूरी मशीनरी को भी हरा दिया है. ख़ासतौर पर पुलिस के अत्याचार को और पूरी तरह से इकतरफ़ा ईसीपी (इलेक्शन कमीशन ऑफ़ पाकिस्तान) को भी. गठबंधन के सभी सदस्यों का शुक्रिया.”
इससे पहले सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई, दोनों ही सभी 20 सीटों पर जीत का दावा कर रही थीं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) ने चार सीटों में जीत दर्ज की है और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है.
पीटीआई के लिए इन चुनावों में 14 सीटें जीतना ज़रूरी था ताकि वो पंजाब प्रांत की सरकार में वापसी कर सके.
फिलहाल पंजाब में पीएमएल-एन के हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ मुख्यमंत्री हैं.
इस साल अप्रैल में हमज़ा शहबाज़ शरीफ के मुख्यमंत्री पद पर चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान हुआ था जिसमें क्रॉस वोटिंग करने के चलते पाकिस्तान चुनाव आयोग ने दलबदल क़ानून के तहत 20 विधायकों की सदस्यता ख़त्म कर दी थी.
उन्हीं सीटों पर ये उपचुनाव हुए थे.