इगोर ने कहा, ‘यूक्रेन के विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की यात्रा की है और इस्लामाबाद से भी एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन गया है ताकि परमाणु बम बनाने की तकनीक पर चर्चा की जा सके।’ उन्होंने यूक्रेन के परमाणु बम को लेकर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह दावा किया। रूस ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब उसने यूक्रेन पर डर्टी बम के इस्तेमाल करने की तैयारी की दलील को तेज कर दिया है। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी रिया नोवोस्ती ने इगोर के बयान की रिपोर्ट को प्रकाशित किया है।
2022-11-02