एक और मैच हारा पाकिस्तान… टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की टिकट पक्की!

Women’s T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान एक और मुकाबला हार गया है। उसकी यह हार टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज की तरह है। पाकिस्तान की हार से भारत की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। भारत को तीन मैचों में अभी तक दो जीत मिली है।

women t20 world cup
पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर तीन रन की जीत से अपनी सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाये रखी।वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 116 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रशादा विलियम्स ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। निदा डार ने पाकिस्तान के लिए दो विकेट लिये। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिये।

टीम इंडिया सेमीफाइनल के करीब

टीम इंडिया की महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। भारत ने अभी तक तीन मैचों में दो जीत हासिल की है। ग्रुप बी में 4 पॉइंट के साथ भारत दूसरे नंबर पर है। टीम का आखिरी मुकाबला आयरलैंड से है, जो अपने तीनों मैच हारी है। पाकिस्तान के 3 मैच में एक जीत के साथ दो पॉइंट हैं। उसे आखिरी मैच मजबूत इंग्लैंड से खेलना है। वेस्टइंडीज के 4 पॉइंट हैं लेकिन उसका नेटरन रेट माइंस में है। वहीं भारत प्लस में है। भारत आखिरी मैच बड़े अंतर से हारता है, तभी वेस्टइंडीज की उम्मीद बरकरार रहेगी। वहीं भारत अगर आयरलैंड से हारता है और पाकिस्तान इंग्लैंड को हराता है तभी, पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा।

पाकिस्तान और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अभी तक 14 मुकाबले हुए हैं। इसमें इंग्लैंड की 13 में जीत मिली है। पाकिस्तान को एकमात्र जीत 2013 में मिली थी, वो भी सिर्फ एक रन से। भारतीय महिला और आयरलैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टी20 2018 में खेला गया था। भारत ने उसे 52 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। वहीं इंग्लैंड की जगह भी सेमीफाइनल में लगभग पक्की है। हालांकि भारत ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहता है तो सेमीफाइनल में उसे डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है।