पाकिस्तान इस समय बाढ़ से जूझ रहा है। फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे खाद्य संकट खड़ा हो गया है। पाकिस्तान में लगभग 3.3 करोड़ लोगों के सामने खाने की समस्या होने वाली है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शबाज शरीफ ने रूस से गेहूं आयात करने की बात कही है।
न्यूयॉर्क:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान, बाढ़ के कारण कृषि भूमि के नष्ट होने के बाद रूस से गेहूं का आयात कर सकता है। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ के कारण पाकिस्तान का एक तिहाई भूभाग जलमग्न हो जाने और उसके 33 मिलियन लोगों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान को लगभग दस लाख टन गेहूं का आयात करना पड़ सकता है। एक साक्षात्कार में, प्रधान मंत्री ने कहा कि रूस से गेहूं आ सकता है, लेकिन और भी कुछ प्रस्ताव हैं।
देश को उर्वरक की भी जरूरत है उनके अपने कारखाने बंद हैं, उन्होंने कहा। जून में बाढ़ आने से पहले ही, पाकिस्तान को अनाज की कमी और कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतों से गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जो मुख्य रूप से यूक्रेन पर रूस के 24 फरवरी के आक्रमण के कारण हुई थी। शरीफ ने कहा कि आसमान छूती कीमतों ने तेल के आयात को हमारी क्षमता से परे कर दिया है, और – भारी बाढ़ से नुकसान और विनाश के साथ – समाधान बेहद कठिन हो गए हैं।
जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का दावा
शरीफ ने कहा कि देश में एक बहुत मजबूत, पारदर्शी तंत्र पहले से मौजूद है यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी सहायता सामग्री जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के माध्यम से हर पैसे का थर्ड पार्टी ऑडिट सुनिश्चित करूंगा। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि वह इस साल संयुक्त राष्ट्र में दुनिया को यह बताने के लिए आए थे कि कल, यह त्रासदी किसी और देश में आ सकती है।
आने वाली पीढ़ियों को बचाना है
साक्षात्कार में, शरीफ ने महासभा में अपनी वार्षिक बैठक के लिए एकत्र हुए विश्व नेताओं को एक साथ खड़े होने और संसाधन जुटाने के लिए आह्वान किया जिससे कि लचीले बुनियादी ढांचे का निर्माण हो और हमारी आने वाली पीढि़यों को बचाया जा सके।