Pakistan Politics: ‘इमरान खान के साथ मिलकर सेना के खिलाफ साजिश रच रहा है भारत’, पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ने उगला जहर

पाकिस्‍तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। आसिफ ने इस आरोप में कहा है कि पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और भारत मिलकर, पाकिस्‍तान आर्मी (Pakistan Army) के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं। आसिफ ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ये दावा किया है और उन्‍होंने सोशल मीडिया का हवाला दिया।

khawaja-asif

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा है कि देश की सेना के खिलाफ एक नकारात्‍मक अभियान चलाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि बलूचिस्‍तान में बाढ़ राहत कार्यों के बीच हेलीकॉप्‍टर क्रैश की दुखद घटना इसी अभियान का नतीजा थी। आसिफ की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री

इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) भारत के साथ मिलकर सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक नकारात्‍मक कैंपेन चला रही है।

सोशल मीडिया पर कैंपेन
पिछले दिनों लासबेला में सेना का एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया था। इसके बाद सोशल मीडिया एक्टिविस्‍ट और कुछ राजनेताओं ने ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया था। इस कैंपेन के हर तबके का समर्थन मिला। कुछ राजनेताओं ने इसे अपना समर्थन तो दिया ही साथ ही साथ प्रांत के कुछ संस्‍थानों ने भी इसके लिए आवाज उठाई। अब सत्‍ताधारी गठबंधन सरकार ने कहा है कि पीटीआई की सोशल मीडिया टीम ने इमरान खान के कहने पर इस कैंपेन को सेना के खिलाफ जहर उगलने के लिए लॉन्‍च किया था। एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आसिफ ने दावा किया कि ऐसे 18 भारतीय अकाउंट्स की पहचान की गई है जो इस सोशल मीडिया कैंपेन में शामिल थे।

बोले-अकाउंट्स पर होगी कार्रवाई
आसिफ ने कहा, ‘भारत के चैनल्‍स कहते हैं कि जिस तरह का काम इमरान खान कर रहे हैं, वो हम अरबों डॉलर खर्च करने के बाद भी नहीं कर पाते। हम पाकिस्‍तान में भारत के हितों की सुरक्षा के लिए वो नेटवर्क तैयार नहीं कर पाते जो पीटीआई और उसके नेताओं ने तैयार कर दिया है।’ आसिफ ने दावा किया कि एक तरफ लासबेला में हेलीकॉप्‍टर क्रैश जैसा दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं, दूसरी तरफ पीटीआई के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत और दूसरे विदेशी अकाउंट्स की मदद से देश और सेना के खिलाफ जहर उगलने में लगे थे।

उन्‍होंने अपनी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक रिपोर्ट का जिक्र किया। आसिफ ने कहा कि एक जांच के बाद कैंपेन में शामिल 529 पाकिस्‍तानी अकाउंट्स, 18 भारतीय और 33 अकाउंट्स दूसरे देशों के मिले हैं। आसिफ के मुताबिक जांच अपने निष्‍कर्ष पर पहुंच चुकी है और कानून के तहत इन पर कार्रवाई की जाएगी। रक्षा आसिफ की मानें तो पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है लेकिन ऐसी घटनाएं देश को शर्मिंदा करने वाली हैं। उन्‍होंने जानकारी दी कि डाटा की पुष्टि हो चुकी है और सभी अकाउंट्स का वैरीफिकेशन भी कर लिया गया है।