ईरान में महान एयर के एक विमान में बम की खबर सामने आई थी। इस खबर के बाद भारतीय एयरफोर्स एक्टिव हो गई। इतना ही नहीं उसने विमान को भारतीय वायुसीमा के बाहर तक भेज दिया। अब एयरलाइन कंपनी की ओर से कहा गया है कि ये एक फर्जी खबर थी।
तेहरान: ईरान के यात्री विमान में सुबह-सुबह बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान में बम की धमकी मिलने के बाद प्लेन के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी। राजधानी में उसे उतरने की इजाजत नहीं मिली। विमान के पायलट को ATC ने दिल्ली की जगह जयपुर या चंडीगढ़ जाने को कहा। लेकिन पायलट ने अपनी जिद पकड़े रखी, जिसके बाद भारतीय वायु सेना एक्टिव हो गई। इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट महान एयरलाइन के इस विमान के आसपास आ गए और अपने गंतव्य यानी चीन के ग्वांगझाऊ जाने को कहा।
अब खबर आ रही है कि इस विमान में कोई बम नहीं था। फ्लाइट ने चीन के ग्वांगझाऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की है। महान एयर ने ट्वीट कर कहा कि एयरबस 340 यात्री विमान तेहरान से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहा था। पायलट को जैसे ही फ्लाइट में बम होने की संभावना के बारे में पता चला, उसने कंट्रोल सेंटर के साथ अपनी स्थिति को साझा किया। एयलाइन के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को पता चल गया कि ये कहानी नकली है और उड़ान पूरी तरह सुरक्षित है।
ग्वांगझाऊ में उतरा हवाई जहाज
महान एयरलाइन ने आगे कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू परिस्थितियों में ऐसी रिपोर्टों को जाबूझ कर लाया गया है ताकि लोगों के मन की शांति को भंग किया जा सके। महान एयरलाइंस का लक्ष्य यात्रियों को अच्छी सेवा प्रदान करना है। फ्लाइट समय पर अपने गंतव्य पर लैंड कर गई है। हालांकि फ्लाइट के पायलट ने एक अजीबोगरीब स्थिति को तब पैदा कर दिया जब उसने विमान को जयपुर की जगह दिल्ली में लैंड कराने को कहा, जिसके कारण एयरफोर्स को एक्टिव होना पड़ा।