विराट की पारी से डरे पाकिस्तानी दिग्गज, कर रहे संन्यास की दुआ, शोएब अख्तर ने कही यह बात

विराट की शानदार पारी के चलते भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने कहा- वह चाहते हैं कि विराट टी20 से संन्यास ले लें।

विराट कोहली
विराट कोहली

टी20 विश्व कप 2022 में अब तक का सबसे रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ है। इस मैच में अधिकतर समय तक पाकिस्तान की टीम हावी रही, लेकिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और भारत को मैच में वापस ले आए। अंत में टीम इंडिया ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। विराट ने इस मैच में 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। उनकी इस पारी को देख पाकिस्तान के खिलाड़ी डर गए हैं और विराट के संन्यास की दुआ कर रहे हैं।

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि विराट कोहली टी20 से संन्यास ले लें। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की तारीफ की, जिनके अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तानी टीम 159 रन का स्कोर बना पाई। शोएब ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह की भी तारीफ की, जिन्होंने 31 रन के स्कोर पर भारत के चार विकेट गिरा दिए थे।

शोएब ने कहा “पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है। निराश मत हो, आप सभी ने वास्तव में अच्छा खेला। भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया … उन्होंने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक जीता। यह पूरी तरह से एक विश्व कप मैच था। इसमें सब कुछ था- कैच छूटे, रन-आउट, नो-बॉल, विवाद, स्टंपिंग। विश्व कप अभी शुरू हुआ है, विश्व कप तभी शुरू होता है जब भारत-पाकिस्तान खेलते हैं और दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान इस विश्व कप में फिर भारत भिड़ेगा।”

अख्तर ने इसके बाद विराट कोहली की तारीफ में कहा “जब इरादे टूटते हैं तो यकीन बाहर आता है और जब यकीन पक्का हो जाता है तो चरित्र बाहर आता है और उसका नाम विराट कोहली है। मेरे ख्याल में जिंदगी की सबसे बड़ी पारी वो खेल गए। वो इसलिए खेल गए, क्योंकि उन्हें यकीन था की वो कर जाएगा। वह पारी खेल सकते थे, क्योंकि उनमें आत्मविश्वास और चरित्र था।”
अख्तर ने कोहली के लेकर आगे कहा, “वह एक धमाके के साथ वापस आ गया है। मैं चाहता हूं कि वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले ले क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ऊर्जा टी20 क्रिकेट में लगाए। आज की तरह इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ, वह एकदिवसीय मैचों में तीन शतक बना सकता है।