Palak Muchhal And Mithoon: पलक मुछाल ने रचाई मिथुन के नाम की मेहंदी, प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे ये सितारे

सिंगर पलक मुछाल म्यूजिक कंपोजर मिथुन संग 6 नवंबर 2022 को शादी करेंगी। शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। पलक की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर कई जैकी श्रॉफ से लेकर स्मृति मंधाना तक जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।

Palak Muchhal and Mithoon haldi and mehendi
पलक मुछाल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज वायरल

‘चाहूं मैं या ना’ और ‘मेरी आशिकी…’ जैसे तमाम हिट गानों को अपनी आवाज देने वाली बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वो म्यूजिक कंपोजर मिथुन संग 6 नवंबर 2022 को सात फेरे लेंगी। शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। पलक की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी हो गई है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पलक मुछाल (Palak Muchhal Haldi Pics) के भाई पलाश मुछाल ने बहन की हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘बहन की हल्दी। #PalMit’

क्रिकेटर स्मृति मंधाना हुईं शरीक

पलक की हल्दी सेरेमनी में क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी शामिल हुईं। उन्होंने भी फंक्शन के मुताबिक पीले रंग का सूट पहना। वो सिंपल लुक में बहुत प्यारी दिख रही थीं।

मेहंदी सेरेमनी की फोटोज वायरल

पलक मुछाल और मिथुन (Palak Muchhal Mehendi Photos) की शादी 6 नवंबर को होगी। इस वेडिंग सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के अलावा बी-टाउन के सिलेब्स भी शामिल होंगे। इससे पहले मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं।
जैकी श्रॉफ ने भी लगाई मेहंदी

पलक की मेहंदी सेरेमनी में दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी हाथ पर मेहंदी लगाई। पलक और मिथुन वेडिंग सेरेमनी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। इस पार्टी में बी-टाउन के जाने-माने सितारे भी शामिल होंगे।
9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं
पलक और मिथुन अरेंज मैरिज कर रहे हैं, लेकिन वे 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने कई हिट्स सॉन्ग दिए हैं। ये भी खबर है कि दोनों पिछले कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।