सिंगर पलक मुछाल म्यूजिक कंपोजर मिथुन संग 6 नवंबर 2022 को शादी करेंगी। शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। पलक की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर कई जैकी श्रॉफ से लेकर स्मृति मंधाना तक जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।
‘चाहूं मैं या ना’ और ‘मेरी आशिकी…’ जैसे तमाम हिट गानों को अपनी आवाज देने वाली बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वो म्यूजिक कंपोजर मिथुन संग 6 नवंबर 2022 को सात फेरे लेंगी। शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। पलक की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी हो गई है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पलक मुछाल (Palak Muchhal Haldi Pics) के भाई पलाश मुछाल ने बहन की हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘बहन की हल्दी। #PalMit’