पालमपुर। राज्य स्तरीय पालमपुर के होली मेले में हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी स्टॉल इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस प्रदर्शनी स्टाल में एक बिक्री केंद्र भी स्थापित किया गया है। बताते चलें कि तुलसी से बनाए जाने वाले अनेक प्रोडक्ट यहां हाथों-हाथ बिक रहे हैं ।
आयुर्वेदिक से संबंधित कई औषधीय पौधों के बारे में लोगों को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। इस स्थल में वचा, अश्वगंधा, स्नूहि , लेमन ग्रास, एलोबेरा, तुलसी, पिपली( मघा) , बनक्शा अन्य औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। बताते चलें कि ये औषधीय पौधे कई आयुर्वेदिक दवाइयों में प्रयोग में आते हैं। ऐसे में किसानों को भी अपनी अर्थकि मजबूत करने के लिए इन औषधीय पौधों के बीजने पर बल दिया जा रहा है।