फिल्मों के लिए अब तक मुंबई (Mumbai) माया नगरी के रूप में अपनी धाक जमाए हुए है, लेकिन अब मुंबई के फिल्म निर्माताओं को देश का हृदय मध्य प्रदेश फिल्म और सीरियल निर्माण के लिए खासा रास आने लगा है. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अपनी अनूठी विशेषताएं लोकेशन की उपयोगिता के लिए प्रभावी बन पड़ती है. अपने अनूठे प्राकृतिक सौन्दर्य और वन आच्छादित क्षेत्रफल के चलते स्टोरी के कन्टेन के हिसाब से सबकुछ आसानी से मिल जाता है.| शायद इसलिए अब राजधानी भोपाल से सबसे नजदीक का जिला सीहोर शूटिंग हब बनता जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेब सीरीज पंचायत के सीजन 2 (Panchayat Season 2) की शूटिंग भी सीहोर के महोड़िया गांव में हुई है.
ओटीपी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज पंचायत वन के बाद पंचायत 2 की काफी चर्चा है. इस सीरीज के निर्माण को लेकर कुछ लोग दावा करते हैं कि इसकी शूटिंग यूपी के फुलेरा गांव में हुई है. सच्चाई यह है कि पंचायत वन के बाद पंचायत टू का निर्माण मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर काहिरी कदीम रोड पर स्थित ग्राम महोडिया में ही हुई है. लगभग 2 महीने के टाइट शेड्यूल में पूरा सेट इसी गांव में बनाया गया था. ग्रामीणों को भी इस वेब सीरियल का निर्माण खूब रास आया. पूरे ने इस सीरियल के निर्माण में पूरे दिल से सहयोग किया.
सीहोर जिले में लोकेशन की विभिन्नता के चलते यह जगह वेब सीरियल और फिल्मों के लिए निर्माताओं को काफी पसंद आता है. फिल्म रंग बाज , किरण राव की टू ब्राइड , रवि किशन की डब्लू वी , केबीसी का एड समेत अपकमिंग कई दर्जन फिल्मों और वेब सीरियल का निर्माण सीहोर में हुआ है.
फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने मुख्य कलाकार प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगाजल टू की शूटिंग सीहोर में की थी. इस फिल्म का फिल्मांकन सीहोर शहर के लीसा टाकिज , सीवन नदी , पुरानी जेल समेत कई स्थानों पर किया गया था. ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और वैजयंती माला अभिनीत सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म नया दौर 1957 में रिलीज हुई थी. फिल्म के कई गीत और फिल्म के दृश्यों का फिल्मांकन जिले के बुधनी के जंगलों में किया गया था. साथी हाथ बढ़ाना साथी रे गीत बुदनी के गडरिये नाले में फिल्माया गया है.