धर्मपुर-सुबाथू टू-लेन सड़क के लिए पंचायत नहीं देगी एनओसी

धर्मपुर-सुबाथू टू-लेन सड़क के लिए पंचायत नहीं देगी एनओसी*

स्टेट हाईवे के धर्मपुर-सुबाथू सड़क को डबल लेन में बदलने को लेकर धर्मपुर पंचायत ने एनओसी देने के लिए साफ इंकार कर दिया है। लोगों ने एकजुट होकर धर्मपुर से इस सड़क निर्माण कार्य करने का विरोध किया।

रविवार को ग्राम पंचायत धर्मपुर में सड़क और अन्य अधिकारिक संरचना विकास निगम लिमिटेड की बैठक हुई। बैठक में दुकानदार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक शुरू होने से पहले ही लोगों का सड़क को टू-लेन में बदलने के लिए गुस्सा फूट गया। सरकार को धर्मपुर से सड़क को चौड़ा न करने चेतावनी दे डाली।

लोगों ने कहा कि कालका-शिमला फोरलेन की मार आज तक दुकानदार झेल रहे हैं। फोरलेन में सड़क को बदलने के लिए कई दुकानदार विस्थापित हुए थे। इसका खामियाजा लोग वर्तमान में भी भुगतान रहे हैं। उन दुकानदारों को अभी तक कोई स्थायी ठिकाना नहीं मिल सका है।
सरकार ने उन्हें बसाने के लिए कहा था लेकिन अभी तक वे किराये की दुकानों में गुजारा कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि धर्मपुर-सुबाथू सड़क को चौड़ा करने के लिए लोगों को इसी प्रकार की मार झेलनी पड़ेगी और धर्मपुर बाजार का नामोनिशान खत्म हो जाएगा।
इसे उजाड़ने के बाद धर्मपुर एक गांव में तबदील हो जाएगा और लोगों को भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क को धर्मपुर से निर्माण न कर वाया कंडा निर्माण किया जाना चाहिए।

स्थानीय लोग स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से भी मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने भी लोगों को विश्वास दिलाया है कि उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
धर्मपुर पंचायत के उपप्रधान अजय गर्चा ने कहा कि पंचायत लोगों के साथ खड़ी है। पंचायत ने सड़क निर्माण के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी। बैठक में साफ कहा गया है कि इस कार्य को धर्मपुर से नहीं बल्कि वाया कंडा से किया जाए।