पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का का यह दौरा 11 दिसंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में शुरू होगा, जो पूरे दो साल बाद भारत लौट रही हैं।
अनुष्का शंकर
दुनिया की मशहूर सितार वादक, संगीतकार और ग्रैमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन पा चुकीं अनुष्का शंकर पूरे दो साल बाद भारत लौट रही हैं। भारत के दौरे के पीछे उनका का है। दरअसल, अनुष्का अपने हाल ही रिलीज हुए संगीत को प्रमोट करने भारत के तीन शहरों का दौरा करने वाली हैं। आपको बता दें, अनुष्का दिग्गज पंडित रविशंकर की बेटी हैं। इस दौरे से उनके प्रशंसक काफी खुश हैं।
पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का का यह दौरा 11 दिसंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में शुरू होगा। बेंगलुरु से अपने इस दौरे का शंखनाद करने वाली अनुष्का इसके बाद 16 दिसंबर को मुंबई में शनमुखानंद ऑडिटोरियम में जाएंगी और 18 दिसंबर को नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में उनका यह टूर समाप्त होगा। इन तीनों जगहों पर उन्हें ‘द अनुष्का शंकर प्रोजेक्ट’ को प्रेजेंट करते देखा जाएगा, जिसे वह 2007 से लाइव परफॉर्म कर रही हैं।अनुष्का अपने पूरे परफॉर्मेंस के दौरान एक्पेरिंमेंटल और रोमांचक नए सोनिक दृश्यों के माध्यम से नेविगेट करती हुई दिखाई देंगी और भारतीय शास्त्रीय संगीत पर एक कार्यक्रम पेश करेंगी।
भारत दौरे और अपने रिलीज हुए नए संगीत के बारे में बताते हुए अनुष्का शंकर बोलीं- मैं इतने लंबे वक्त के बाद आखिरकार भारत लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मैं अब संगीत और रचनात्मक रूप से एक अलग जगह पर हूं, और मैं भारत में अपने दर्शकों के साथ इस नए और रोमांचक शो को साझा करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मैं इस बार सच में ऐसे संगीतकारों के एक ग्रुप के साथ जुड़कर धन्य हूं, जो बहुत ही प्रभावशाली और स्पेशल हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारे संगीत का आनंद लेंगे।
शाम को शुरुआत में, अनुष्का महान पंडित रविशंकर की विरासत की व्याख्या करने के लिए ब्रिटिश इलेक्ट्रॉनिक संगीतकार गोल्ड पांडा के साथ प्रस्तुति देंगी। दोनों दिवंगत उस्ताद की कई रचनाओं से प्रेरित और संदर्भित इलेक्ट्रॉनिक और शास्त्रीय संगीत दुनिया का रिमिक्स करेंगे। इसके बाद देर शाम में, पांच संगीतकारों का एक ग्रुप जिसमें शहनाई वादक अरुण घोष, कर्नाटक तालवादक पिरशन्ना थेवरजाह, ड्रमर सारथी कोरवार और ईमानदार बास वादक टॉम फार्मर शामिल हैं, अनुष्का के साथ उनके हाल ही में जारी डिजिटल एल्बम सहित उनके अपने संगीत को दुनिया तक पहुंचाएंगे।