बैठे, चलते-फिरते, नाचते अचनाक से दिल का दौरा पड़ने और फिर मौत हो जाने के कई मामले सामने आने लगे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर दहशत में हैं।
लखनऊः मेरठ में चार दोस्त एक साथ शादी से लौट रहे थे। पैदल चलते हुए दोस्तों के उस ग्रुप में से एक युवक अचानक असहज होने लगता है। उसे छींक आती है और उसके बाद वह गिर पड़ता है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है। बीते शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह के स्टेज पर दुलहन वरमाला लिए खड़ी है। अपने वर को वरमाला पहनाती है और कुछ ही देर में स्टेज पर गिर पड़ती है। हेल्थ सेंटर ले जाया जाता है तो पता चलता है कि उसने पहले ही दम तोड़ दिया है।
रविवार की ही बात है। यूपी के बरेली में एक स्कूल में छात्रों से प्रार्थना करा रहे 23 साल के एक शिक्षक की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर किया गया लेकिन शिक्षक को बचाया नहीं जा सका। ये तीन घटनाएं तीन दिन के भीतर यूपी में घटित हुई हैं। सभी के दर्दनाक वीडियो भी सामने आए हैं और सभी की मौत हार्ट अटैक की वजह से बताई जा रही है।
ऐसा नहीं है कि अचानक मौत के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पहली बार दिख रहे हैं। कई महीनों से देश भर के अलग-अलग इलाकों से ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें कोई मंच पर ऐक्टिंग करते हुए अचानक गिर पड़ा और मौत हो गई। कोई बैठे-बैठे या डांस करते अचानक दुनिया से विदा हो गया। ऐसे हादसों की बढ़ती संख्या को देखकर लोग दहशत में हैं। मौत की ऐसी अनिश्चितता देख हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इसके पीछे क्या वजह है? क्या कोरोना बीमारी ने लोगों के दिल को कमजोर किया है या फिर कोरोना की वैक्सीन इस तरह की दर्दनाक घटनाओं के लिए जिम्मेदार है? सरकारें भी इन चीजों पर चुप हैं, जबकि मामला इतना गंभीर हो चुका है कि लोग अब इससे डरने लगे हैं।
खुशनुमा माहौल में मौत
कुछ दिन पहले यूपी के वाराणसी में अपने भतीजे की शादी में नाच रहे फूफा मनोज विश्वकर्मा अचानक गिर पड़े। लोगों को लगा कि वह कोई डांस स्टेप कर रहे हैं लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं उठे तो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। जूलरी के कारोबारी विश्वकर्मा की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
क्रिकेट खेलते मौत
इलाहाबाद में 25-26 साल का एक युवक क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान उसे सीने में भारीपन और पेट में दर्द महसूस हुआ। लोग उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आया है। युवक के चाचा प्रदीप पांडेय ने यह घटना ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि युवक खिलाड़ी था और एकदम फिट था। कोई फैमिली हिस्ट्री भी नहीं थी। इस तरह की त्रासदी रोज हो रही है लेकिन कोई सुन नहीं रहा।
प्रार्थना के समय मौत
बरेली में जेके स्कूल एकेडमी के शिक्षक गोविंद देवल ने प्रार्थना के लिए स्कूल के छात्रों को एकत्र किया। प्रार्थना पूरी ही होने वाली थी कि उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोग उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन बचा नहीं पाए। परिवार में सबसे छोटे गोविंद अविवाहित थे। उनकी मौत से पूरा स्कूल स्तब्ध हो गया।
हनुमान की भूमिका निभाते मौत
यूपी के फतेहपुर में देवी जागरण चल रहा था। इसमें एक कलाकार राम स्वरूप हनुमान की भूमिका में लंका दहन प्रसंग का मंचन कर रहा था। तभी वो अचानक नीचे गिर गया। उसकी तत्काल मौत हो गई। उन्हें अस्पताल भी नहीं ले जाया गया तो उनकी मौत के कारण के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि रामस्वरूप की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी।
ट्रेन चलाते समय मौत
ये सिर्फ महीने-दो महीने की बात नहीं है। इसी साल जनवरी में झांसी से भोपाल जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन के लोको पायलट भागचंद अहिरवार रेल चलाते वक्त अचानक बेसुध हो गए। सीने में दर्द उठा तो ट्रेन रोककर उन्हें ऐंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्लैटफॉर्म पर बैठे-बैठे मौत
यूपी के मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर 45 साल का एक यात्री बेंच पर बैठा था। अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई और बेंच से नीचे गिर गए। तत्काल रेलवे चिकित्सक को बुलाया गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
ये तो सिर्फ यूपी की घटनाएं हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कटनी में सांई बाबा के दरबार में मत्था टेक रहा युवक सिर भी नहीं उठा पाया और उसकी मौत हो गई। जबलपुर में बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आया और उसने दम तोड़ दिया। राजस्थान के बाड़मेर में एक शख्स अखबार पढ़ते हुए अचानक गिर पड़ा और उसकी सांसें थम गईं। जम्मू-कश्मीर में एक लड़का डांस करते-करते गिर पड़ा और फिर कभी नहीं उठा। मुंबई में गरबा खेलते हुए 35 साल के शख्स को हार्ट अटैक आया और वहीं उसकी मौत हो गई।