पंकज त्रिपाठी को लोग जितना उनके किरदर और एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं, उतना ही उनकी सादगी के लिए भी. वो आज के ज़माने के इकलौते ऐसे एक्टर्स में शुमार हैं, जो मायनों में ज़मीन से जुड़े हैं.
चूल्हे पर बनाने लगे खाना
मिर्ज़ापुर एक्टर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो नीचे बैठ कर लिट्टी चोखा बना रहे हैं.
बताया जा रहा है कि त्रिपाठी अपनी आने वाली फ़िल्म शेरदिल की रिलीज़ से पहले गांव पहुंचे थे. ये वीडियो उसी समय का है. उनके बारे में ये प्रसिद्द है कि वो अपनी हर फ़िल्म की रिलीज़ से पहले गांव ज़रूर जाते थे लेकिन अब व्यस्तता बढ़ने के कारण ऐसा हर बार संभव नहीं होता.
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से फेमस हुए त्रिपाठी का गांव बिहार के गोपालगंज के बेलसंड में है. उनके पिता पंडिताई और किसानी का काम करते थे. गांव में अब भी उनके कई खेत हैं, जिन्हें फिलहाल उनके बड़े भाई संभालते हैं. कई बार पंकज को भी खेती करते हुए देखा गया है.
पंकज को पसंद करने वाले फैंस को शायद उनकी ये खालिस सादगी ही पसंद आती है.