हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर टौंस नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत की दर्दनाक खबर है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। हादसा बीती शाम का है। मृतक की शिनाख्त 19 साल के हिमांशु पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी कालसी (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक दोस्तों के साथ खोदरी माजरी के नजदीक नदी में नहाने आया था। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सिंघपुरा में सूचना मिली किटौंसनदी खोदरी माजरी में एक युवक नदी में डूब गया है।
सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी सिंघपुरा ने खोदरी माजरी में सूखी जगह में लाश को बरामद किया। पूछताछ पर एक व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. उदय सिंह निवासी कालसी (उत्तराखंड) बताया। साथ ही मृतक की पहचान बेटे हिमांशु के तौर पर हुई है। मौके पर मौजूद युवक प्रशांत ठाकुर पुत्र नेत्र सिंह निवासी खोदरी माजरी (पांवटा साहिब) ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब 4:20 पर एक युवक स्कूटी पर आया, जिसने बताया कि नीचे नदी में एक लड़का डूब गया है। उसके दोस्त शायद डर कर भाग गए है। इसके बाद कर्ण के साथ नदी से शव को निकाल लिया।
मृतक युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार की खरोंचे, दबाव निशान आदि मौजूद नहीं पाए गए है। मृतक के परिजनों ने मौत पर कोई शक नहीं जाहिर किया है। पुलिस 174 CrPC के अंतर्गत कार्रवाई अमल में ला रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।