पांवटा साहिब, 07 सितम्बर : हिमाचल प्रदेश के जाने-माने शिक्षाविद व गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक “बीएस सैनी” के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बीएस सैनी ने पांवटा साहिब के ही एक निजी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
बताया जा रहा है कि बीएस सैनी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जुनेजा स्पेशलिस्ट अस्पताल सूरजपुर में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली।
बीएस सैनी शिक्षा के क्षेत्र में एक जानी-मानी हस्ती थी। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल को इस मुकाम तक ले जाने में बीएस सैनी का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने शिक्षा को एक नए स्तर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे शहर के हर वर्ग के बच्चों को काफी लाभ मिला।
उधर, शिक्षाविद बीएस सैनी के निधन पर इलाके में शोक की लहर है। निधन के शोक में बुधवार को गुरु नानक पब्लिक स्कूल में भी अवकाश रहेगा।