पांवटा साहिब : शिवपुर वरिष्ठ पाठशाला में शाश्वत फाउंडेशन ने नवाजे मेधावी छात्र

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली शाश्वत फाउंडेशन द्वारा मेधावी छात्रों की हौसला अफजाई की जाती है। इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर पांवटा साहिब में फाउंडेशन द्वारा 5वीं कक्षा से जमा एक तक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

शाश्वत फाउंडेशन के सदस्य गौरव मेहता ने मौजूद छात्रों व अध्यापकों को फाउंडेशन के उद्देश्यों व कर्तव्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का प्रयास है कि प्रदेश के हर जिला में मेधावी छात्रों की हौसला अफजाई की जानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान 5वीं से जमा एक तक नॉन बोर्ड कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य समेत स्टाफ ने फाउंडेशन की नेक सोच व अभूतपूर्व कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उनमें और अधिक करने की भावना जागृत होती है। उन्होंने फाउंडेशन के निदेशक राजेंद्र ठाकुर समेत हेमराज राणा, गौरव मेहता व राकेश शर्मा का आभार प्रकट किया।