लैपटॉप को साबुन और पानी से धो डाला
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर वीडियो का खजाना है. यहां हर तरह के वीडियो मिलते हैं. कई क्लिप ऐसे होते हैं जिसे देखकर आप उसके दीवाने हो जाएंगे. कुछ वीडियो आपको हैरान और परेशान भी कर देगें. आज हम जिस वीडियो की बात करने जा रहे हैं उसे देखकर आपको एक पल के लिए गुस्सा भी आएगा. लेकिन फिर पल भर में आपको वो अच्छा भी लगेगा. दरअसल इन दिनों एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपने पापा के लैपटॉप को पानी में साबुन से धो डाला.
एशिया वन के मुताबिक ये वीडियो चीन का है. एक चीनी महिला इस बात को लेकर असमंजस में थी कि उसे रोना चाहिए या हंसना चाहिए. क्योंकि उसकी दो साल की बेटी ने लैपटॉप को साबुन और पानी से धो डाला. दरअसल कुछ दिन पहले इस बच्ची ने पिता को ये कहते हुए सुना था कि उनके लैपटॉप में बहुत ज्यादा कचरा भर गया है.