बिलिंग में पैराग्लाइडिंग से हट सकती है रोक, पैराग्लाइडर और दस्तावेजों की जांच में जुटा प्रशासन

पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग में पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ी उड़ानों के शुरू होने की उम्मीद जगी है। बिलिंग घाटी से उड़ान भरने वाले के लिए यह एक अच्छी खबर है। गौर हो कि आठ मार्च को यूपी के गाजियाबाद के एक पर्यटक और बीड़ के पायलट की बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई। वहीं अब तक करीब 150 पैराग्लाइडर की जांच हो चुकी है।

मौजूदा समय में बीड़ में 250 पायलट हैं। वहीं पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान की उपनिदेशक अनुजा अवस्थी ने बताया कि पैराग्लाइडिंग की पासिंग और दस्तावेजों की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगले एक-दो दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल व पैराग्लाइडर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है की बिलिंग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों की लगी रोक को शीघ्र हटाया जाए।