BJP paid tribute to Bhagat Singh

आखिरकार बद्दी चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य हुआ शुरू

आखिरकार बद्दी चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य दस सालों के लंबे इंतजार के बाद चालू हो गया है। दून के विधायक परमजीत सिंह पमी ने भूमि पूजन करने के बाद विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इससे पहले वर्ष 2010 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल व 2016 में ठाकुर कौल सिंह ने निर्माण कार्य के लिए नींव का पत्थर रखा था। बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे दून के विधायक परमजीत सिंह पमी ने भूमि पूजन कराया और  उसके बाद गैंती चला कर उसका विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। तीन मंजिला इस भवन पर दस करोड़ रुपये खर्चा आएगा। सरकार ने इसकी पहली दो करोड़ रुपये की किश्त जारी कर दी है। विधायक परमजीत सिंह प मी ने कहा कि उन्होंने 80 लाख रुपये  अपने प्रयासों से स्वीकृति कराये है। उन्होंने कहा कि बद्दी चिकित्सालय  का दर्जा तो बढाया गया लेकिन अभीतक भवन नहीं बन सका । चिकित्सालय के लिए भवन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में था। इस भवन का निर्माण कार्य डेढ साल के भीतर तैयार हो जाएगा।जूनियर इंजीनियर गुरबचन सिंह ने बताया  कि यहां पर आपरेशन थियेटर,  मेटेनिटी वार्ड, ओपीडी, एमसीएच, अमरजेंसी वार्ड तैयार किये जाएंगे। पचास बैड के इस चिकित्सालय सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी। भवन का निर्माण मंगला कंस्ट्रक्शन सोलन द्वारा किया जा रहा है