बच्चे के लिए पैरेंट्स ने बनाया ऐसा टाइम टेबल, फोटो हुई वायरल

रूटीन फॉलो करने के लिए मिलेंगे 100 रुपए

मां-बाप अक्सर अपने बच्चों के लिए टाइम टेबल बनाते हैं ताकि उसकी पढ़ाई व खेलकूद के लिए समय ठीक से निकल सके। हालांकि, ज्यादातर बच्चों का किसी भी चीज का कोई फिक्स टाइम टेबल नहीं होता है। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें किसी पैरेंट्स ने अपने 6 साल के बच्चे के लिए एक टाइम-टेबल (Time Table) तैयार किया है, जिसमें एक एग्रीमेंट भी तैयार किया गया है।

इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उसमें कुछ कुछ ऐसी चीजें लिखीं हैं, जो आपको हैरान कर सकती हैं। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि टाइम टेबल पर अलार्म का समय सुबह 7:50 बजे और बिस्तर से उठने का समय सुबह 8:00 बजे तक रखा गया है। इसके बाद ब्रश, ब्रेकफास्ट, सफाई करना, टीवी देखना, फल खाना, खेलना, दूध पीना, टेनिस खेलना, होमवर्क करना, डिनर, सोने का टाइम आदि लिखा हुआ है। वहीं, आप देख सकते हैं कि टाइम टेबल में बिना रोए, चिल्लाए और बिना तोड़-फोड़ दिन बिताने के लिए 10 रुपए इनाम रखा गया है। इसके अलावा रूटीन में टाइम टेबल फॉलो करने और बिना रोए, चिल्लाए व लड़ाई किए सात दिन बिताने के लिए 100 रुपए इनाम रखा हुआ है।